भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है

यहां हर क्षेत्र में रिश्ते और रिश्तेदारों के नाम बदल जाते हैं

यहां कई तरह की भाषाएं बोली जाती है

अलग-अलग भाषाओं में भी रिश्तेदारों के नाम अलग होते हैं

फूफा शब्द का इस्तेमाल सभी करते हैं

शादियों के दौरान फूफा जी का काफी मजाक भी बनता है

फूफा को उर्दू में चचा कहते हैं

फूफा पिता की बहन के पति को कहा जाता है

वही पिता की बहन को बुआ कहते हैं

बुआ को उर्दू में फूफी कहा जाता है.