आपने कई बार अपने नाखून के नीचे आधा चांद देखा होगा यह चांद हमारे स्वास्थ्य को लेकर कई संकेत देता है अगर यह चांद साफ और सफेद दिख रहा है तो आपका स्वास्थ्य एकदम ठीक है ज्यादातर यह चांद अंगूठे पर दिखाई देता है उंगलियों पर यह बहुत हल्का या न के बराबर होता है जिन लोगों के यह आधा चांद नहीं होता है उन लोगों के शरीर में खून की कमी होती है अगर इस चांद का रंग पीला या नीला होता है इसका मतलब उस इंसान को डायबिटीज है.