शंकराचार्य सत्य सनातन धर्म के अधिकारिक मुखिया के लिए प्रयोग की जाने वाली उपाधि है

ये हिंदू धर्म में सर्वोच्च धर्म गुरु का पद है

इस पद की परम्परा आदि गुरु शंकराचार्य ने आरंभ की

ये स्वयं ईश्वर अवतार द्वारा स्थापित है

उनका जन्म कालड़ी, केरला में हुआ था

आदि शंकराचार्य को हिंदुत्व के सबसे महान प्रतिनिधियों में जाना जाता है

शंकराचार्य सभी वेदों और पुराणों के ज्ञाता होते हैं

ये मुख्य रुप से सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार करते हैं

शंकराचार्य के चार पद हैं: ज्योतिर्मठ, गोवर्धन मठ, श्रृंगेरी शारदा व द्वारिका पीठ

आदि शंकराचार्य ने सनातन धर्म की प्रतिष्ठा के लिए भारत में चारों कोनों पर मठ स्थापित किए थे.