पाकिस्तान भारत का पड़ोसी मुल्क है पाकिस्तान अपने जायकेदार मसालों के लिए मशहूर है भारत में भी कई मसाले पाकिस्तान से आते हैं लेकिन क्या आपको पाकिस्तान के नाम का मतलब पता है? आइए जानते हैं पाकिस्तान के नाम का मतलब क्या होता है पाकिस्तान पाक और स्तान शब्दों से मिलकर बना है पाक का मतलब शुद्ध और स्तान का मतलब भूमि होता है यानी पाकिस्तान के नाम का मतलब शुद्ध भूमि होता है पाकिस्तान 14अगस्त,1947 को भारत से अलग होकर स्थापित हुआ था इसका नाम एक दशक पहले ही सुर्खियों में आ गया था