हिंदू शब्द की उत्पत्ति को लेकर लोगों के मन में अकसर ये सवाल आता है,



हिंदू शब्द कहा से आया, कैसे हुई इस शब्द की उत्पत्ति.



भारत की एक प्रसिद्ध नदी जो पहले भारत में बहती थी, जिसका नाम था सिंधु नदी था.



भारत के विभाजन के बाद सिंधु नदी पाकिस्तान का हिस्सा हो गई.



हमारे वेदों में भी सिंधु नदी का नाम मिलता है.



ये वो भूमि है जहां आर्य रहते थे.



ईरानी भाषा में 'स्' की 'ह्' में बदल जाती है. इसलिए सिंधु हिंदू में परिवर्तित हो गया.



इसके बाद ईरानियों ने सिंघु नदी के पूर्व रहने वालों को हिंदू का नाम दिया.



ऐसे सिंधु से बना हिंदू शब्द बना.