प्रकृति ने इंसान को सबसे तेज दिमाग दिया है दिमाग की मदद से इंसान सोचने, समझने, याद रखने की ताकत रखता हैं इंसान का दिमाग एक साथ कई कार्य करता है इंसान के चेहरे पर हाव भाव लाने का काम दिमाग ही करता है जिसे आम भाषा में फीलिंग्स कहा जाता है इसने के दिमाग की अपनी मेमोरी यानी स्पेस होता है वैज्ञानिकों के मुताबिक, इंसानी की मेमोरी 1TB से लेकर 2.5 petabyte होती हैं इंसान के दिमाग की इकाई न्यूरॉन होता है जबकि कंप्यूटर स्टोरेज की इकाई बिट होता है इंसान दिमाग की केवल 512 MB का ही अपने पूरे जीवन में उपयोग करता है