बारिश के बाद वातावरण में ठंडक-सी हो जाती है

साथ ही चारों ओर से सौंधी खुशबू भी आती है

यह खुशबू कई लोगों को बहुत अच्छी लगती है

इस खुशबू के कई कारण बताए जाते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खुशबू का एक नाम भी होता है

इस सौंधी और भीनी-भीनी खुशबू का अपना एक नाम भी होता है

बारिश के बाद आने वाली भीनी खुशबू को पेट्रिकोर ( Petrichor) कहते हैं

यह शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है

पेट्रिकोर शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द पेट्रा से की गई है

इसका अर्थ स्टोन या आइकर है