भारत को हम भारत, इंडिया और हिंदुस्तान जैसे लोकप्रिय नामों से जानते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि, भारत का पुराना नाम क्या है?

‘आर्यावर्त’ को भारत का सबसे पुराना नाम माना जाता है.

धार्मिक वेदों के अनुसार, भारत का प्राचीन नाम जम्बूद्वीप हुआ करता था.

धरती पर पहले सात द्वीप थे, जम्बू इन सात द्वीपों के बीच स्थित था.

जम्बूखंड के नौ खंड थे, जिसमें एक खंड का नाम भारत था.

जम्बूखंड के इस खंड के नाम पर कभी भारत का नाम भारतखंड भी था.

इसके बाद राजा दुष्यंत और शकुंलता के पुत्र भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा.

300 ईसा पूर्व जब यूनानी आए तो उन्होंने देश का नाम हिंदुस्तान रखा.

16वीं सदी में जब अंग्रेज आए तो उन्होंने देश का नाम इंडिया रखा, जो आज भी आधिकारिक है.