आप जानते हैं कि पाकिस्तान को पहले क्या कहा जाता था? अंग्रेजों से आजादी मिलने पर 1947 में भारत के विभाजन के फलस्वरूप पाकिस्तान का जन्म हुआ था पाकिस्तान की जब तक स्थापना भी नहीं हुई थी, तब ब्रिटेन में एक शब्द गढ़ा गया था- पाक्स्तान सन् 1933 में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट चौधरी रहमत अली ने पाक्स्तान शब्द का सृजन किया था पाक्स्तान शब्द पंजाब, सिंध, कश्मीर तथा बलोचिस्तान के लोगों के लिए इस्तेमाल किया गया था जब पाकिस्तान अस्तित्व में आया तो उसके 2 पार्ट थे एक हिस्से को पश्चिमी पाकिस्तान और दूसरे को पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था पश्चिमी पाकिस्तान आज वाला पाकिस्तान है, जबकि पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया पाकिस्तान को 23 मार्च, 1956 तक डोमिनियन ऑफ पाकिस्तान कहा जाता था बाद में वहां की कट्टर इस्लामिक सरकार ने पाकिस्तान को एक इस्लामिक मुल्क घोषित कर दिया