भारत के हरियाणा राज्य में फरीदाबाद एक जिला है

यह दिल्ली शहर से भी बेहद करीब है

आप सभी ने इस जिले का नाम कभी ना कभी तो सुना होगा

क्या आपको पता है फरीदाबाद का नाम फरीदाबाद क्यों पड़ा?

दरअसल, शेख फरीद ने फरीदाबाद की स्थापना सन 1607 में की थी

वह एक सूफी संत थे और मुगल बादशाह जहांगीर के कोषाध्यक्ष भी थे

यहां बाबा फरीद की मजार भी बनी हुई है

बाद में इसे फरीदाबाद परगना मुख्यालय घोषित किया गया

मुगल शासन के बाद अंग्रेजों ने इस जिले पर शासन किया

15 अगस्त 1979 को, फरीदाबाद को एक अलग जिले के रूप में स्थापित किया गया.