कहा जाता है सूरज का रंग लाल या पीला नही होता

ये रंग पीला पृथ्वी के वातावरण की वजह से पीला लगता है

इसका असली कलर पीले या लाल की जगह सफेद होता है

ये नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में भी सामने आ चुका है

दरअसल सूरज मिक्स कलर का समूह होता है

इसे अगर गौर से आंखों से देखा जाए तो इसका कलर सफेद ही होता है

सूरज में इंद्रधनुष के सभी रंग होते है

ये सभी रंग सूरज उत्सर्जित करता है

इस संयोग को फिजिक्स में वाइट यानी सफेद कहा जाता है

इसी वजह से सूरज की रोशनी अलग रंग में दिखाई देती है.