रामायण के मुताबिक, रावण लंका का राजा था रावण का अंत श्री राम ने किया था रावण को अपने दस सिरों के कारण भी जाना जाता था जिस वजह से रावण को दशानन भी कहा जाता है रावण का असली नाम दशग्रीव था रावण को एक महान योद्धा भी बताया जाता है कहा जाता है कि रावण ने यमराज तक को हरा दिया था रावण के पास ज्ञान का भंडार था लेकिन कहा जाता है कि रावण अहंकारी था रावण को श्री राम से शिकस्त मिली थी