पाकिस्तान में संसद भारत की तरह ही है

यहां भी भारत की तरह दो सदन होते हैं

पाकिस्तान की संसद को मजलिस-ए-शूरा कहा जाता है

इसके निचले सदन, राष्ट्रीय असेंबली को कौमी असेंबली कहा जाता है

वहीं उच्च सदन यानी सीनेट को आइवान-ए बाला कहा जाता है

यहां संसद में दोनों सदनों के साथ राष्ट्रपति भी शामिल होता है

पाकिस्तान के राष्ट्रपति यहा के सर्वोच्च पदाधिकारी है

यहां कई प्रक्रियाएं भारत की तरह ही होती है और वोट के आधार पर ही मत हासिल किया जाता है

यह संसद फिलहाल पाकिस्तान के इस्लामाबाद में है

इससे पहले ये 1960 में कराची में स्थित थी.