2016 में नोटबंदी हुई थी

इसमें आरबीआई ने 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे

बाकी नोटों की तरह इसमें गांधी जी का चित्र था

इसके पीछे एक अंतरिक्ष मिशन का चिन्ह बना हुआ है

क्या आप जानते हैं कि 2000 के नोट पर किस मिशन की तस्वीर होती है?

2000 रुपये के नोट पर मंगलयान की तस्वीर छपी होती है

यह भारत का प्रथम अंतरग्रहीय मिशन है

यह भारत का प्रथम मंगल अभियान है

इसे साल 2013 में लॉन्च किया गया था

यह एकलौता ऐसा नोट है, जिस पर किसी स्मारक या स्थल की तस्वीर नहीं है