केसर एक सुगंध देने वाला पौधा होता है

यह दुनिया का सबसे महंगा मसाला माना जाता है

इसलिए केसर को मसालों का राजा कहा जाता है

चलिए जानते हैं कि एक किलो केसर कितने का आता है

केसर की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है

अलग अलग देशों की केसर की अपनी अलग क्वालिटी होती है

भारत में केसर की खेती कश्मीर के पंपोर इलाके में ज्यादा होती है

केसर को कश्मीर का लाल सोना भी कहा जाता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक किलो केसर की कीमत लाखों में होती है

इसकी कीमत 1.20 लाख रुपए से 3.50 लाख रुपए किलो हो सकती है