RBI 2000 रुपये के नोट को वापस लेने जा रही है

30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन में बने रहेंगे

आप आपने पास रखें 2000 रुपये के नोट बैंक से एक्सचेंज करा सकते हैं

2016 की नोटबंदी के समय RBI ने इस नोट को पेश किया था

क्या आप जानते हैं 2000 रुपये के नोट छापने में कितना खर्चा होता है?

हर नोट के हिसाब से छपाई में अलग खर्चा होता है

2000 रुपये के एक नोट को छापने में 4 रुपये के करीब खर्चा होता है

2018 में इसको छापने में 4 रुपये 18 पैसे का खर्चा हुआ था

जबकि 2019 में इस नोट को छापने में 3.53 रुपये खर्च हुए

इसके बाद से RBI ने 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए थे