कई इंटरव्यू में कई ऐसे सवाल पूछा जाते हैं जिनका जवाब साधारण होता है लेकिन अक्सर लोगों को पता नहीं होता है अयोध्या का राम मंदिर इस वक्त काफी चर्चा में है ऐसे में आपसे अयोध्या से जुड़े हुए भी सवाल पूछे जा सकते हैं अयोध्या शहर का पुराना नाम साकेत नगर है आपसे इंटरव्यू में अयोध्या के इतिहास के बारे में भी पूछा जा सकता है साथ ही राम मंदिर के बारे में आपकी राय जानी जा सकती है आपको अयोध्या शब्द का अर्थ भी पता होना चाहिए अयोध्या का अर्थ होता है जिसे हराया नहीं जा सकता है यानी जिसके साथ युद्ध करना असंभव हो.