दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है

इसकी खूबसूरती को देखने के लिए हर साल हजारों-लाखो पर्यटक इस देखने आते है

आपको ये तो पता ही होगा कि ताजमहल को शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था

ऐसा माना जाता है कि ताजमहल मुमताज और शाहजहां का मकबरा है

शाहजहां की मृत्यु के बाद उसे उसकी पत्नी सहित इसी ताजमहल में दफनाया गया था

लेकिन क्या आप जानते हैं ताजमहल का पूरा नाम क्या है?

ताजमहल का असली नाम “रौज़ा-ए-मुनव्वर” है

रौजा-ए- मुनव्वर का मतलब होता है जगमगाता हुआ मकबरा

ताजमहल घूमने के लिए हर दिन हजारों लोग आते हैं

इसकी भव्यता के कई किस्से इतिहास में मौजूद हैं.