कुछ देशों में बालो का रंग भूरा होता है

दुनिया के अधिकतर देशों में बालो का रंग काला होता है

उम्र बढ़ने के साथ-साथ बालों का रंग सफेद होने लगता है

बालों का काला, सुनहरा या भूरा होने के पीछे भी खास वजह है

दरअसल, मानव के शरीर में मेलानिन नाम का तत्व पाया जाता है

ये हमारे बालों को काला रखने का काम करता है

मेलानिन आंखों से लेकर शरीर तक के बालों का रंग काला करने में सहायक होता है

ऐसे में हमारे बालों का काला या सफेद होना शरीर में मेलानिन की मात्रा पर ही डिपेंड करता

जो लोग ठंडी जगहों पर रहते हैं, उन्हे ठीक तरह से धूप की किरणें नहीं मिल पातीं

ऐसे में उनके बाल सुनहरे या ब्राउन कलर के दिखने लगते हैं.