22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है

राम लला की मूर्ति भी सबके सामने आ गई है

कई लोगों के मन में ये सवाल रहा है कि रामलला की मूर्ति काले रंग की क्यों हैं?

जिस पत्थर से रामलला का निर्माण हुआ है

उस पत्थर को श्याम शिला कहा जाता है

श्याम शिला का रंग काला ही होता है

यह पत्थर लंबे समय तक खराब नहीं होता है

साथ में मूर्ती को चंदन और रोली लगाने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

रामलला की मूर्ति का वजन करीब 200 किलोग्राम है

मूर्ति की ऊंचाई 4.24 फीट, जबकि चौड़ाई 3 फीट के करीब है.