नेचर अपने अंदर कई अनोखी चीज़ें समेटे हुए है

इन्हीं में से एक है यह रहस्यमयी पवित्र झरना

इस पवित्र झरने का नाम वसुंधरा वाटरफॉल है

झरना बद्रीनाथ से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है

इसकी जलधारा मोतियों जैसी है, और करीब 400 फीट ऊंचाई से गिरती है

ग्रंथों की मानें तो यहां पांच पांडव में सहदेव ने अपने प्राण त्यागे थे

कहा जाता है कि इस झरने के नीचे जाने वाले हर इंसान पर झरने का पानी नहीं गिरता है

इस झरने के पानी की बूंद किसी के ऊपर गिरती है तो इसका मतलब है वह एक पुण्य आत्मा है

झरने का पानी कई जड़ी-बूटियों वाले पौधों को छूकर नीचे गिरता है

इस वजह से जिस पर भी यह झरने का पानी पड़ता है, वह हमेशा के लिए निरोगी हो जाता है.