सुबह खाली पेट दर्द हो तो नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

अपच के कारण भी सुबह खाली पेट दर्द होता है

अपच की वजह से सुबह भूख भी नहीं लगती है

इरिटेबल बाउल सिंड्रोम के कारण होता है

इसमे डायरिया या कब्ज से भी परेशान हो सकती है

इंफ्लेमेटरी बाउल रोग की वजह से होता है

सुबह इसका दर्द ज्यादा परेशान करता है

कब्ज के कारण भी खाली पेट दर्द हो सकता

पेप्टिक अल्सर से पेट दर्द का अनुभव हो सकता है

इसके लक्षण काला मल, खून की उल्टी हो सकते हैं