अक्सर ये कहा जाता है कि कुछ लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं किसी एक शख्स की ओर मच्छर के अट्रैक्ट होने के पीछे उनका ब्लड ग्रुप बताया जाता है लेकिन, कई रिपोर्ट इसे गलत बताती है ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इसके पीछे की क्या सच्चाई है क्या सही में किसी एक ब्लड ग्रुप वाले लोगों की ओर मच्छर अट्रैक्ट होते हैं बता दें कि हर एक ब्लड ग्रुप अपने अलग प्रोटीन या एंटीजन्स होते हैं जैसे ए ब्लड ग्रुप वाले लोगों के आरबीसी में A एंटीजंस होते हैं आम तौर पर कहा जाता है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरफ मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं साल 1974 में एक रिसर्च की गई थी, जिसमें 102 लोगों पर अध्ययन किया गया उसमें सामने आया कि मच्छर O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरफ ज्यादा आते हैं.