बहुत से घरों में महिलाएं कद्दू पर पहले चाकू नहीं चलाती

इसके लिए वह पुरुष की मदद लेती हैं

जब पुरुष कद्दू पर एक बार चाकू चलाकर उसे काट देता है

उसके बाद ही इन घरों में महिलाएं कद्दू काटती हैं

कद्दू सिर्फ एक आम सब्जी नहीं है

इसका हिंदू धार्मिक महत्व भी है

ऐसे अनुष्ठान जहां पशु की बलि दी जानी होती है

वहां अगर कद्दू काटा जाता है तो उसे भी पशु बलि के बराबर का दर्जा दिया जाता है

देश के कई हिस्सों में कद्दू को बड़े बेटे जैसा भी मानते हैं

अगर महिलाएं उसे काटती हैं तो यह बेटे की बलि देने जैसा होगा.