प्लेन में हजारों लोग सफर करते हैं गाड़ियों की तरह प्लेन की भी एक उम्र होती है एक उम्र के बाद प्लेन को रिटायर यानी डिकमीशन किया जाता है क्या आप जानते हैं कि एक प्लेन की उम्र कितनी होती है? हर विमान की रिटायरमेंट की उम्र अलग होती है इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की रिपोर्ट में इसका जिक्र है इसके मुताबिक, एक कार्गो एयरक्राफ्ट की औसत उम्र 32.5 साल होती है पैसेंजर एयरक्राफ्ट की औसत उम्र 25.1 साल रहती है समय पर विमान को रिटायर करने से उसके पुर्जों का रिसाइकिल किया जा सकता है हर साल लगभग 700 विमानों को डिकमीशन कर दिया जाता है