दूध वाली चाय बनाने के लिए दूध में डायरेक्ट चीनी नहीं डालें टेस्टी चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें उसमें दूध को गर्म करें बीच-बीच में दूध को हिलाते रहें इसके बाद इसमें चाय पत्ती डालें पानी की मात्रा दूध के बराबर या थोड़ी कम होनी चाहिए चाय उबल जाए इसके बाद इसमें अदरक इलायची डालें चाय को अच्छे से उबलने दें और फिर चीनी अपने अनुसार डालें इसके बाद इसे थोड़ा और उबालें अब गरम गरम चाय का मज़ा लें.