कॉफी पीना कई लोगों को पसंद होता है इसे पीने से बहुत ताजगी सी भी महसूस होती है क्या आप जानते है कॉफी बनाने का परफेक्ट तरीका सबसे पहले कप में कॉफी पाउडर और चीनी डालकर फेंट लें अब इसमें थोड़ा सा गर्म दूध डालकर फिर से फेंट लें पेस्ट के पूरा स्मूद होने तक फेंटते रहें जब झाग बनने लगे तब इसे फेंटना बंद कर दें अब मीडियम आंच पे दूध को पैन में उबालें, गर्म होने पर इसे कॉफी वाले कप में डालें दूध को कप में थोड़ी ऊंचाई से इस तरह डालें कि कॉफी में झाग आ जाए फिर इसमें चॉकलेट पाउडर डाले और गरम कॉफी का आनद लें