मुकेश अंबानी के पास दुनियाभर की महंगी गाड़ियों का पूरा काफिला है जाहिर सी बात है कि इतनी गाड़ियां हैं तो ड्राइवर भी काफी सारे होंगे लेकिन मुकेश अंबानी के साथ हर वक्त उनका पर्सनल ड्राइवर होता है अंबानी को हर जगह पहुंचाने का काम करने वाले इस ड्राइवर की सैलरी भी खास है साल 2017 में मुकेश अंबानी के पर्सनल ड्राइवर की सैलरी 24 लाख रुपये सालाना थी हर महीने ड्राइवर को दो लाख रुपये की सैलरी मिलती थी अब 6 साल बाद यानी 2023 में अंबानी के इस ड्राइवर की सैलरी का आप अंदाजा लगा सकते हैं अंबानी के बाकी पर्सनल स्टाफ जैसे- कुक, गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ को हर सुविधाएं और शानदार सैलरी मिलती है मुकेश अंबानी के पूरे परिवार के लिए एक खास एजेंसी ड्राइवर और बाकी स्टाफ हायर करती है बॉडीगार्ड्स से लेकर ड्राइवर, कुक और बाकी कई तरह का स्टाफ अंबानी के घर पर होता है.