आपको शायद यह जानकर हैरानी हो सकती है कि...

Image Source: Pexels

पृथ्वी का सही आकार न ही गोल है और न ही अंडाकार.

Image Source: Getty Images

तो फिर पृथ्वी का असली आकर क्या है?

Image Source: Wikipedia

असल में पृथ्वी जीओड (Geoid) आकार की है.

Image Source: Pexels

या फिर कह सकते हैं कि अनियमित आकार का दीर्घवृत.

Image Source: Getty Images

पृथ्वी का कुछ भाग कहीं से उठा हुआ है, तो कहीं पर धंसा हुआ है.

Image Source: Pexels

वैज्ञानिकों का मानना है कि ऐसा गुरुत्वाकर्षण के कारण हुआ.

Image Source: Getty Images

अगर पृथ्वी के महासागरों का सारा पानी गायब कर दे, तो

Image Source: Getty Images

पृथ्वी किसी अनियमित रूप से पिचकी हुई गेंद जैसी लगती है.

इसी आकार को जीओड कहते हैं.