तारों में दौड़ती हुई बिजली एक विद्युत चुम्बकीय तरंग होती है. प्रकाश भी एक विद्युत चुम्बकीय तरंग है. इसीलिए बिजली के तारों में करंट की स्पीड प्रकाश की स्पीड के बराबर होती है. हालांकि, इनमे सिर्फ फ्रीक्वेंसी का अंतर होता है. इस आधार पर बिजली के तारों में करंट की स्पीड करीब 299,792,458 मीटर प्रति सेकेण्ड होती है. इसका मतलब घर की तारों में बिजली करीब 30 लाख किमी/सेकंड की रफ्तार से दौड़ती है. जब आसमान में बिजली चमकती है, तो पहले हमें बिजली दिखती है बाद में उसकी आवाज आती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि प्रकाश की स्पीड ध्वनि की स्पीड से ज्यादा होती है. चीन दुनिया में सबसे बड़ा विद्युत उत्पादक देश चीन है. इसके बाद अमेरिका, भारत, रूस और जापान इस सूची में शामिल हैं. बिजली, धातुओं में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स के प्रवाहित होने पर बहती है.