बिजली का इस्तेमाल लगभग सभी उपकरणों में किया जाता है

बिजली जहां बनती है वहा से घर तक काफी कम समय में पहुंचती है

कहा जाता है बिजली की स्पीड लगभग लाइट के बराबर होती है

यह दोनो विघुत चुंबकीय तरंगे हैं

इनमें सिर्फ फ्रीक्वेंसी का फर्क होता है

बिजली की स्पीड 299,792,458 मीटर प्रति सेकंड होती है

ये करीब 30 लाख किमी प्रति सेकंड होती है

घरों में भी बिजली इसी रफतार से ट्रेवल करती है

ऐसे ही आसमान में बिजली चमकने पर ये आवाज से पहले दिखती है

इसका कारण लाइट और बिजली की स्पीड आवाज से ज्यादा होना है.