पृथ्वी अपने अक्ष और सूर्य के चारों ओर घूमती रहती है

लेकिन क्या आप जानते हैं पृथ्वी के घूमने की स्पीड कितनी है

हालांकि, पृथ्वी पर बैठे लोगों को इस स्पीड का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है

जब पृथ्वी अपने अक्ष पर घूमती है तो दिन-रात बदलते हैं

पृथ्वी का ये चक्कर 23 घंटे 56 मिनट और 4 सेकेंड में पूरा होता है

इसका मतलब है कि पृथ्वी 1000 माइल्स यानी 1600 किलोमीटर की स्पीड से घूमती है

इतनी तेज गति में फाइटर जेट उड़ते है

सूर्य के चारों ओर लगने वाले इस चक्कर का समय 365 दिन 6 घंटे और 9 मिनट होता है

इस स्पीड के अनुसार सूर्य पृथ्वी 30 किलोमीटर प्रति सेकंड के हिसाब से घूमती है, जो काफी तेज है

इस गति और घुमाव को देखने के लिए वैज्ञानिक अंतरिक्ष स्टेशन से वीडियो बनाते हैं या फिर किसी सैटेलाइट का प्रयोग करते हैं.