इजराल देश की स्थापना 1948 में हुई थी यह दुनिया का इकलौता यहूदी बहुल देश है इजराल के झंडे को 28 अक्टूबर 1948 को अपनाया गया इजरायल का झंडा सफेद और नीले रंग का होता है इस झंडे के बीच में नीला सितारा दिखाई देता है यहूदियों में इस सितारे का विशेष महत्व है इसे स्टार ऑफ डेविड यानी डेविड का सितारा कहते हैं यह स्टार सदियों से यहूदियों का धार्मिक प्रतीक रहा है यहूदी धर्म के लोगों का मानना है कि जब पृथ्वी पर प्रलय आएगी तो डेविड का सितारा उनकी रक्षा करेगा