पृथ्वी पर कई प्रकार के जीव देखने को मिलते हैं

समुद्र के भीतर एक अलग तरह की दुनिया बसती है

जहां तरह-तरह के जीव रहते हैं

इन्हीं में से एक है Narwhal व्हेल मछली

जिसके चेहरे पर भाले की तरह एक सींग मौजूद है

ये सींग उसे समुद्र का युनिकॉर्न बना देता है

ये मछली लगभग 90 साल तक जी सकती है

Narwhal व्हेल समुद्र के सिर्फ एक ही हिस्से में मिलते हैं

ये पूरी दुनिया में सिर्फ ग्रीनलैंड, कनाडा, नॉर्वे और रूस के आसपास ही मिलते हैं

इस मछली की लंबाई लगभग 13 से 18 फीट होती है और ये केवल सफेद या ग्रीन कलर की ही होती हैं