क्या राम मंदिर के नीचे रखा गया टाइम कैप्सूल, जानिए सच्चाई



दावा है कि अयोध्या के राम मंदिर के नीचे एक टाइम कैप्सूल रखा गया है



इस कैप्सूल में राम मंदिर से जुडे़ खास दस्तावेज रखे गए हैं



टाइम कैप्सूल में दस्तावेजों को एक एसिड में डुबोकर रखा गया है ताकि सालों तक कोई नुकसान ना हो



इसे रखने का मकसद होता है कि भविष्य में निर्माण क्षेत्र को लेकर किसी तरह का विवाद ना हो



कैप्सूल को तांबे के धातू से बनाया जाता है जिसपर मौसम का कोई असर नहीं होगा



हालांकि राम मंदिर के नीचे कोई टाइम कैप्सूल नहीं रखा गया है.



श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने उस वक्त इन खबरों को फर्जी बताया था.



चंपत राय ने कहा था, खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि राम मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल रखा जाएगा. ये खबर फर्जी है.



हालांकि, टाईम कैप्सूल का विदेशों में खूब चलन है. भारत में भी कुछ इमारतों में टाइम कैप्सूल रखा गया है.