पृथ्वी से सूरज हमे अलग अलग समय पर अलग अलग रंग का दिखाई देता है नासा की रिपोर्ट के अनुसार, नासा के वैज्ञानिकों ने स्पेस से सूरज की तस्वीर ली तस्वीर में सूरज का रंग ना लाल था, ना पीला और ना ही भगवा था उसका रंग सफेद था यानी सूरज का असली रंग सफेद है जब सूरज का रंग सफेद है तो वह हमें धरती से सफेद क्यों नहीं दिखता? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब सूर्य की कीरणें हमारे आंखों तक पहुंचती हैं तो उनकी मात्रा इतनी ज्यादा होती है कि वह आंखों की कोशिकाओं को संतृप्त कर देती है ऐसे में हमें सूरज का असली रंग सफेद ना दिख कर पीला या नारंगी दिखता है क्या आपने कभी सोचा था कि कि सूरज का रंग सफेद होता है?