पुलिस की वर्दी पर आपने उनके पद को दिखाने वाले सितारे तो देखे होंगे.

Image Source: Getty Images

लेकिन क्या आपने उनके कंधे पर लगी रस्सी पर ध्यान दिया है.

Image Source: Getty Images

जानते है इस रस्सी का क्या काम होता है.

Image Source: Getty Images

इस रस्सी को Lanyard कहा जाता है.

Image Source: Getty Images

लैनयार्ड फ्रेंच भाषा का एक शब्द है. इसका मतलब पट्‌टा या स्ट्रैप होता है.

Image Source: Getty Images

इसका एक सिरा यूनिफॉर्म की पॉकेट में जा रहा होता है.

Image Source: Getty Images

सीने वाली जेब में जा रहे सिरे पर सीटी बंधी होती है.

Image Source: Getty Images

पुलिसकर्मी इमरजेंसी की स्थिति में इस सीटी का इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: Getty Images

पुलिस के अलावा सभी भारतीय सिक्योरिटी पर्सनल की यूनिफॉर्म में लैनयार्ड लगी होती है.

Image Source: Getty Images

ऊंचे पदों के अधिकारियों की लैनयार्ड काले रंग की होती है.