नाखून में जमी गंदगी हमें नुकसान पहुंचाती हैं इसलिए समय -समय पर नाखून काटते रहना चाहिए आपने नेल कटर में दो चाकू जैसे औजार देखे हैं? जानते है इनका क्या काम होता हैं नेल कटर का काम सिर्फ नाखून काटने तक का ही होता है इसकी उपयोगिता को बढ़ाने के लिए इसमें ये 2 इक्विपमेंट जोड़ दिए गए इनका आप अपने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं कर्व वाले चाकू से आप बोतल का ढक्कन खोल सकते हैं छोटे चाकू की मदद से नींबू, संतरा या ऐसी और चीज काट सकते हैं खुरदरे सिरे का इस्तेमाल नाखून को आकार देने में कर सकते हैं