शर्ट का इस्तेमाल घर में, ऑफिस या बाहर जाने के लिए किया जाता है फॉर्मल और कैजुअल शर्ट लोगो के फैशन का अहम हिस्सा हो गई है आजकल ज्यादातर शर्ट्स के पीछे की ओर कपड़े का एक लूप होता है आइए जानते है ये लूप क्यों बना होता है? यह लूप किसी भी तरह के डिजाइन के लिए नही होता है ये लूप शर्ट को सिकुड़ने से और उसपर रिंकल्स पड़ने से बचाता है ज्यादातर लोग शर्ट को कॉलर की मदद से टांगते है इससे शर्ट के कॉलर पर गंदगी के निशान पड़ जाते है ये लूप असल में शर्ट को टांगने के लिए ही बनाया गया है ऐसे टांगने से शर्ट को निशान पड़ने से बचा सकते है.