कोहिनूर का इतिहास काफी पुराना है

कोहिनूर का जिक्र मुगलों के समय में भी मिलता है

बाबर ने अपनी आत्मकथा 'बाबरनामा' में इसके बारे में लिखा था

दिल्ली जीतने के बाद बाबर ने हुमायूं को आगरा पर कब्जा करने के लिए भेजा

आगरा किला में हुमायूं को बहुमूल्य खजाना मिला था

साथ ही ग्वालियर के राजा के परिवार ने उसे एक बड़ा हीरा दिया

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हुमायूं ने ये हीरा बाबर को भेंट किया

लेकिन बाबर ने वो हीरा हुमायूं को वापस लौटा दिया

बाबर ने कहा कि इसकी कीमत से पूरी दुनिया के लोगों को ढाई दिन तक खाना खिलाया जा सकता है

1739 में नादिरशाह दिल्ली पर आक्रमण कर कोहिनूर ले गया था