आईसीसी क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी टूर्नामेंट के विजेता को दी जाती है

इस ट्रॉफी को हर टीम अपने नाम करना चाहती है

यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला स्थायी पुरस्कार था

आइए जानते हैं कि ये ट्रॉफी किससे बनी होती है

क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी चांदी और सोने की परत से बनी होती है

इसमें तीन चांदी के स्तंभों द्वारा रखा गया एक सुनहरा ग्लोब होता है

इसकी ऊंचाई 60 सेमी होती है

इसका वजन लगभग 11.0567 किलोग्राम है

मूल विश्व कप ट्रॉफी ICC के पास रहती है

विजेता टीम को ये ट्राफी स्थायी रूप से प्रदान की जाती है.