मालदीव कई लोगों का ड्रीम डेस्टिनेशन रहता है दुनिया भर से लोग बीच हॉलिडे या हनीमून के लिए मालदीव जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अभी #bycottmaldives ट्रेंड कर रहा है इसका कारण भारत पर मालदीव के मंत्रियों की अपमानजनक टिप्पणी है भारत के कई बड़े लोग वहां के मंत्रियों के बयान का विरोध कर रहे हैं मालदीव भारत के दक्षिण में अरब सागर में स्थित है क्या आपने कभी सोचा मालदीव में ये माल शब्द का मतलब क्या होता है? कहा जाता है कि मालदीव शब्द में माल मलयालम से आया है माल का मतलब होता है माला और दीव का मतलब द्वीप होता है यानी मालदीव का मतलब द्वीपों की माला होता है