क्या आपको कान में अजीब सी सीटी बजने की आवाज़ सुनाई देती है? इसका नाम है टिनिटस टिनिटस दो प्रकार का होता है सब्जेक्टिव टिनिटस और ऑब्जेक्टिव टिनिटस सब्जेक्टिव टिनिटस में आवाज़ केवल पेशेंट ही सुन पाता है ऑब्जेक्टिव टिनिटस में डॉक्टर को भी वो आवाज़ सुनाई देती है टिनिटस होने के पीछे कुछ कारण हो सकते हैं जैसे कान में वैक्स का जमा होना सुनने की नस के अंदर इन्फेक्शन होना कान के अंदर इन्फेक्शन होना.