अक्सर धरती और आसमान संबंधी रहस्य हमें हैरत में डालते हैं

किसी को लगता है कि जमीन के अंदर पाताल है और उसमें एक दुनिया है

लोगों को गलतफहमी होती है कि जमीन के अंदर बस पानी ही पानी है

हम वैज्ञानिक शोध और खोजों को देखते हैं तो अलग ही सच सामने आता है

धरती में पानी ही पानी है इस बात में कोई तर्क नहीं है

धरती के ऊपरी परत की ऊपरी सतह या कुछ और गहराई तक पानी पाया जाता है

धरती के अंदर पाताल की बात है तो धरती की संरचना बहुत अलग है

ऊपरी परत को क्रस्ट,बीच की परत को मेंटल और सबसे निचली परत को कोर कहते हैं

धरती की संरचना हर जगह एक जैसी नहीं होती

इस बात अब तक प्रमाण नहीं है कि धरती के अंदर पाताल लोक है.