आजकल मानो हर किसी का लेन-देन UPI ट्रांजेक्शन फेसेलिटी से हो रहा है. भारत में इस तरह की सुविधा में 50 गुना बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं कहां होता है सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट?



भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक, देश में UPI से पेमेंट में पिछले 4 सालों में 50 गुना बढ़ोतरी हुई है. यहां इस साल फरवरी में डिजिटल ट्रांजेक्शन्स का आंकड़ा 36 करोड़ के पार हो गया.



फरवरी 2022 के दौरान भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन्स का आंकड़ा 24 करोड़ था. वहीं, फरवरी 2023 में हर दिन के ट्रांजेक्शन्स ने 50% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की.



अब देश में लोग जमकर यूपीआई के लेनदेन कर रहे है. वित्त साल 2021-22 में रजिस्टर्ड यूपीआई ट्रांजेक्शन्स का आंकड़ा 45 अरब रहा.



एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2022 में अकेले 782 करोड़ डिजिटल ट्रांजैक्शन किए गए. इस दौरान भारत ने दुनिया के तमाम देशों को पीछे छोड़ दिया.



डिजिटल पेमेंट के मामले में अब अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे अग्रणी देश भी भारत से पीछे रह गए हैं. चीन भी हमसे कई मामलों में पीछे है.



यूपीआई क्या है? बता दें कि यूपीआई यानी यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) का मतलब एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम होता है.



UPI से ग्राहक एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं. UPI से रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर किया जा सकता है.



UPI, एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से, पेमेंट्स ऐप्लिकेशन पर पैसे का लेन-देन किया जा सकता है.



UPI के माध्यम से Google Pay भी काम करता है. इससे बैंक खाता जाेड़ने के लिए ज़रूरी है कि आपके बैंक से UPI ऑन रहना चाहिए, ताकि पैसों का लेन-देन किया जा सके.