सभी देशों के राष्ट्रीय ध्वज का अपना महत्व होता है

सऊदी अरब का राष्ट्रिय झंडा इस मामले में अलग नहीं है

सऊदी अरब के झंडे का हरा रंग इस्लाम धर्म का प्रतीक है

इसमें बीच में सफेद रंग की तलवार है

इसके अलावा सफेद रंग से अरबी में कुछ लिखा हुआ दिखता है

झंडे पर अरबी भाषा में शहादा लिखा हुआ है

इसका मतलब है - 'ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदूं रसूल अल्लाह '

हिंदी में इसका अनुवाद ये होता है

'अल्लाह के अलावा कोई भगवान नहीं है;

मोहम्मद अल्लाह के पैगंबर हैं'