Image Source: Pixabay

खतना जरूरी या नहीं? इस्लाम क्या कहता है

मुसलमानों और यहूदियों में खतना को धार्मिक संस्कार माना जाता है

खतना एक प्रक्रिया है, जिसमें छोटे बच्चे के प्राइवेट पार्ट की चमड़ी को आगे से अलग किया जाता है

खतना कराने की कोई उम्र नहीं होती है

भारत में बोहरा समुदाय की महिलाओं में भी खतना की परंपरा होती है

कुछ लोग मानते हैं कि खतना गंभीर बीमारियों से बचाव करता है

कुछ लोग इसे हिंसक घटना बताते हैं

खतना मुसलमानों के लिए आस्था से जुड़ा विषय है

हालांकि कुरान में खतना का कोई जिक्र नहीं है



इस्लाम धर्म में खतना कराने को लेकर लोगों का अपना अलग-अलग मत है