स्टाइलिश दिखने के लिए हम तरह तरह के लुक अपनाते हैं गर्मियों के मौसम में फैब्रिक का खास ख्याल रखना चाहिए होजरी का कपड़ा गर्मियों के लिए बेस्ट होता है यह आसानी से हर तरह के बॉडी टाइप पर सूट करता है कॉटन के फैब्रिक को गर्मियों में काफी पसंद किया जाता है गर्मियों में प्योर कॉटन के फैब्रिक को चुनें कॉटन के फैब्रिक से वेस्टर्न से ट्रेडिशनल वियर तक पहन सकती हैं गर्मियों में लिनन के कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है यह वजन में काफी हल्का और स्किन फ्रेंडली भी है लाइट वेट के साथ-साथ आप मिनिमल डिजाइन के कपड़े पहने