शराब एक नशीला पदार्थ है

फिर कैसे कोई शराब जहरीली हो जाती है?

शराब को और नशीला बनाने के प्रोसेस में ऐसा हो जाता है

यूरिया, ऑक्सीटॉसिन और मेथेनॉल की मात्रा बढ़ाकर शराब को और ज्यादा नशीली बनाया जाता है

मगर इन चीजों की ज्यादा मात्रा शराब को हानिकारक बना देती है

ये शराब को एथिल अल्कोहल की बजाय मेथिल अल्कोहल में बदल देती है

मेथिल अल्कोहल में तब्दील होते ही वह जहरीली हो जाती है

जहरीली शराब पीने से शरीर के अंदर फार्मिक एसिड बनता है

जो सीधा आपके दिमाग पर असर करता है

जिस वजह से लोग अंधे होते हैं और कई बार अपनी जान गंवा देते हैं