मुगल काल में कई शानदार इमारतें बनीं, उनमें से ताजमहल भी एक है.

Image Source: Wikipedia

क्या आपको पता है कि अकबर के अवशेष यानी उसकी कब्र कहां है.

Image Source: Wikipedia

आगरा से 4 किलोमीटर दूर सिकंदरा में अकबर का मकबरा है.

Image Source: Wikipedia

इसका निर्माण खुद बादशाह अकबर ने शुरू किया था.

Image Source: Wikipedia

इस मकबरे की संरचना काफी खूबसूरत और आकर्षक है.

Image Source: Wikipedia

119 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह मकबरा एक सुंदर बगीचे से घिरा हुआ है.

Image Source: Wikipedia

सम्पूर्ण मकबरा लाल बलुआ पत्थर से बना है. हालांकि ऊपरी मंजिल श्वेत संगमरमर की बनी है.

Image Source: Wikipedia

इस स्मारक की खास बात ये है कि इसका आर्किटेक्चर पारम्परिक मुस्लिम मकबरे से हटके है.

Image Source: Wikipedia

मकबरा सुबह 6 बजे से शाम को 6:30 बजे तक खुला रहता है. अक्टूबर से मार्च का समय यहां आने के लिए अच्छा है.

Image Source: Wikipedia

प्रवेश के लिए भारतीयों को 20 रुपये और विदेशी नागरिकों को 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है.